What is internet in hindi, Internet kya hai, internet information in hindi, Essay on internet in hindi with headings, Internet kaise kaam karta hai in 2022

History of internet in hindi
इंटरनेट (Internet) क्या है -Types of Internet in Hindi
इंटरनेट एक शक्तिशाली और गतिशील संचार का माध्यम है इसमें बहुत सारे कंप्यूटरों का आपस में जाल बनाते हैं| जो उपग्रहों और तंतु प्रणालियों, LAN, WAN प्रणाली और फोन के माध्यम से आपस में जुड़े रहते हैं इंटरनेट की शुरुआत 1984 में हुई थी तथा इंटरनेट के जाल को बिछाने में बेल लैब्स ने काफी सहायता की है इंटरनेट से संबंधित प्रमुख सूचनाएं निम्नलिखित हैं-
(1)इंटरनेट(INTERNET) केबल अथवा टेलीफोन लाइन से जुड़े कंप्यूटरों की ऐसी विश्वव्यापी श्रृंखला है, जिसके जरिए कहीं भी आंकड़ों और कार्यक्रमों को तुरंत प्राप्त अथवा प्रेषित किया जा सकता है|
(2)टीसीपी(TCP) में डाटा कई छोटे-छोटे पैकेज में विभाजित होते हैं|
(3)सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिस नियम का उपयोग किया जाता है, उसे ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल अथवा इंटरनेट प्रोटोकोल(TCP/IP) करते हैं|
(4)किसी भी कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए टेलीफोन लाइन को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से जोड़ना पड़ता है|
(5)बाद में अन्य कंपनियों द्वारा भी इंटरनेट का उपयोग होने लगा|
>>VSNL- (विदेश संचार निगम लिमिटेड)
>>BSNL- (भारत संचार निगम लिमिटेड)
>>MTNL- (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड)
(6)भारत में सर्वप्रथम इंटरनेट सेवा का उपयोग 15 अगस्त, 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा किया गया था|
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider-ISP)
‘इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर’(Internet Service Provider-ISP) का अर्थ हुआ ‘इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाला’ और वह कंपनी जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट सेवा या कहिए इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करती है, ‘इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर’ कहलाती है| इसे संछिप्त में आईएसपी(ISP) कहा जाता है| पूरी दुनिया में हजारों आईएसपी(ISP) कंपनियां हैं जो इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती है| भारत में ‘विदेश संचार निगम लिमिटेड’ संक्षिप्त में वीएसएनअल(VSNL) ऐसी है ऐसी ही ISP कंपनी है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 1995 में हुई थी, वह भारत की प्रमुख ISP कंपनी है| शुरू में इसकी सर्विस चारों महानगरों तक ही सीमित थी किंतु धीरे-धीरे इसका प्रचार छोटे शहरों की ओर भी होने लगा| आज भारत की सभी जगहों पर बीएसएनएल(VSNL) इंटरनेट कनेक्शन दे रही है| विश्व की कुछ आईएसपी(ISP) कंपनियों में AOL (अमेरिका ऑनलाइन), UKOL (यू.के. ऑन-लाइन), कंप्यूसर्व आदि है |
ISP कंपनी मुख्यत: टेलीफोन लाइन के जरिए घर में इंटरनेट पहुंचाती है| घरों में प्रयोग किए जाने वाले पर्सनल कंप्यूटर मोडम युक्त होते हैं जो टेलीफोन लाइन के जरिए इंटरनेट सेवा प्राप्त करते हैं| आफ़िस आदि स्थानों पर जहां अधिक संख्या में कंप्यूटर होते हैं, वहा कंपनी /ऑफिस आदि के कंप्यूटरों को आपस में LAN से जोड़ा जाता है और उस LAN को ISP से तेज गति से डेटा प्रसारित करने वाले संचार माध्यम के द्वारा जोर दिया जाता है|
ISP अपने प्रत्येक उपभोक्ता का एक रिकॉर्ड रखती है, वह उस उपभोक्ता को प्रयोगकर्ता नाम (यूजरनेम), पासवर्ड, ईमेल आईडी, अपनी सर्वर मशीन पर आईपी एड्रेस अथवा डायल नंबर, आदि की जानकारी देती है| इन सभी जानकारियों के आधार पर उपभोक्ता कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ सकता है|
इंटरनेट की सेवाएं (Services of Internet) Growth of internet in hindi
इंटरनेट के द्वारा Web प्रयोग एवं ई-मेल के अतिरिक्त भी अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्राप्त की जाती है| इन सेवाओं में से कुछ सेवाएं निम्नलिखित है-
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल(FTP : File Transfer Protocal) – इसका उपयोग एक कंप्यूटर नेटवर्क से किसी दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में फाइलों को भेजने के लिए किया जाता है| इस प्रोटोकाल के द्वारा Host Computer अथवा सर्वर से किसी अन्य कंप्यूटर पर फाइल भी कॉपी(copy) की जा सकती है|
गोफर(Gopher) – अमेरिका के मिनीसोटा नामक विश्वविद्यालय में गोफर का अविष्कार हुआ था| यह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है जिसके माध्यम से यूजर इंटरनेट पर प्रोग्राम और सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकता है| गोफर यूजर की सूचनाओं और प्रोग्राम को खोजकर यूजर के सामने आउटपुट ला देता है| इसका प्रयोग अत्यंत आसान है| गोफर द्वारा इंटरनेट की कई सेवाएं आपस में जुड़ी होती हैं|
www kya hai – वर्ल्ड-वाइड वेब(World Wide Web)– इन्टरनेट का सर्वोत्तम संसाधन वर्ल्ड-वाइड वेब (World Wide Web) को समझा जाता है| वर्ल्ड-वाइड वेब द्वारा यूजर अपने और अपनी संस्था से संबंधित सूचनाएं दुनिया में कहीं भी भेज सकता है तथा अन्य यूजर अथवा उससे संबंधित जानकारियां भी प्राप्त कर सकता है|
वेरोनिका (Veronica) – यह प्रोटोकॉल, गोफर के माध्यम से कार्य करता है| यूजर गोफर और वेरोनिका का एक साथ प्रयोग करके किसी भी डाटाबेस तक आसानी से पहुंचा जा सकता है| इनके प्रयोग से आवश्यक सूचनाएं शीघ्र प्राप्त की जा सकती है|
आर्ची(Archie) – आर्ची का प्रयोग फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (FTP) में स्टोर फाइलों को खोजने के लिए किया जाता है| आर्ची द्वारा सूचनाओं के भन्डारण के बीच अपनी जरूरत की सुचना को प्राप्त किया जाता है| आर्ची बहुत से सर्वरों से मिलकर बना होता है, इसके प्रत्येक सर्वर में जानकारी होती है कि कौन-सी सूचना किस सर्वर में है और किस विषय से संबंधित है|
भारत में इंटरनेट (Internet in India) History of internet in hindi
भारत में इंटरनेट इंटरनेशनल नेटवर्क का संक्षिप्त नाम इंटरनेट है, इंटरनेट के कारण कोई व्यक्ति घर बैठे देश-विदेश की प्रत्येक प्रकार की घटनाओं को देख सकता है एवं उससे संपर्क कर सकता है | भारत में प्रथम विश्व स्तरीय आंकड़ा सूचना सेवा इंटरनेट के रूप में जनवरी 1995 को आरंभ हुई विदित है कि इसके द्वारा विश्व भर में लाखों कंप्यूटर सूचना केंद्रों से प्राप्त सूचनाओं और आंकड़ों को अपनी भाषा में बड़ी सफलता से प्राप्त किया जाता है इसी विधि को ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल या इंटरनेट प्रोटोकाल (TCP/IP) कहा जाता है भारत में इंटरनेट का प्रवेश 1987-88 में हो गया था जन सामान्य के लिए इसकी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विदेश संचार निगम लिमिटेड(VSNL) ने 15 अगस्त 1995 को गेटवे इन्टरनेट प्रारंभ किया है|
दूरसंचार विभाग के पैकेट swiched puplic data नेटवर्क के उपभोक्ता अब साइबर स्पेस की नई दुनिया का अनुभव कर सकते है बंगलौर, अहमदाबाद, नई-दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद में प्रथम चरण से ही चल रहा है|
इंटरनेट के उपयोग (Use of Internet) Uses of internet in hindi,
Internet ka upyog in hindi, Internet ka mahatva in hindi, Internet ke labh
इंटरनेट के उपयोग- आधुनिक युग में इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है व्यवसाय क्षेत्र के सूचना संचार की इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है इंटरनेट के उपयोग निम्नलिखित हैं-
(1) सूचनाओं का आदान प्रदान– इंटरनेट से किसी विषय से संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है इसमें चिकित्सा, परिवहन, जनसंचार, स्वास्थ्य, शिक्षा, शोध कार्य आदि की सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो सकती है|
(2) E-बैंकिंग- इन्टरनेट ने बैकिग क्षेत्र में भी नये युग का सूत्रपात किया है बैंकिंग कार्य प्रणाली मैं ई-बैंकिंग पी.सी बैंकिंग, टेली बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है|\
(3) E-कॉमर्स– इंटरनेट से E-कॉमर्स का व्यापार निरंतर बढ रहा है इंटरनेट के द्वारा लोग अपने घरों से ही व्यापारिक कार्यों का संचालन कर सकते हैं|
(4) विज्ञापन(Advertisement)- वर्तमान में व्यवसायिक संगठन और पेशेवर इंटरनेट से विज्ञापन कराते हैं इसके लिए उन्हें उस वेबसाइट की चुनना पड़ता है जो विज्ञापन सेवा उपलब्ध कराती है| website अपनी साइट पर विज्ञान के लिए किराया वसूलते हैं|
(5) विपणन (Marketing)– बहुत सी कंपनियां विभागीय store आदि कार्ड द्वारा इंटरनेट से बिक्री करते हैं|