50 One Liner Computer Question in Hindi | 50 Computer G.K Question in Hindi with Answer in 2022
Computer gk Question in Hindi with Answer पूर्व परीछाओ में आये हुए महत्वपूर्ण Important Question and Answer ( Most G.K Important Computer Question in Hindi) computer question answer in hindi in 2022

Computer GK Question with Answer is one of the important parts of Exams like IAS, State PSC, SSC and other similar competitive exam | CCC Question Paper with Answer | कंप्यूटर पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर सरकारी परीक्षाओं में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण टॉपिक है
computer question answer in hindi
Computer GK question and answer for competitive exams
- C++ भाषा में बनने वाली फाइलो की क्या extension होती हैं? – CPP
- कंप्यूटर प्रोग्राम उच्स्तरिय प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे जाते है, लेकिन प्रोग्राम के मनुष्य द्वारा पढ़े जा सकते हैं? – सोर्स कोड
- एंटीवायरस सॉफ्टवेयर किसका उदाहरण हैं- सिक्योरिटी यूटिलिटी
- DOS environment में फाइल के Content को देखने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता हैं? – type
- सॉफ्टवेयर टूल्स जो प्रयोक्ता को विशिस्ट प्रयोजनों के लिए कंप्यूटर से interact करने देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं? – एप्लीकेशन
- कंप्यूटर प्रोग्राम हाइ लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखे जाते हैं, तथापि प्रोग्राम के मानव पठनीय पाठ को क्या कहते हैं?- सोर्स कोड
- डिस्क की मेन डिरेक्टरी को क्या कहते हैं?- रुट
- पेज पर एलाइनमेंट को फिजिकल एलाइनमेंट की डॉक्यूमेंट के किस रूप में रिफर किया जाता हैं?- formet
- कंप्यूटर का पिता किसे माना जाता हैं?- चाल्स बाबेज
- Fat Command डिस्क पर किसकी लोकेशन बताता हैं?- फाइल की
- येसा सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर सिस्टम कार्यवानवित्त व नियंत्रित करता है उसे क्या कहा जाता हैं? Operanting system
- ‘MPEG’ का विस्तार रूप हैं – Motion Picture Expert Group
- एक एसा सॉफ्टवेयर हैं, जिसके द्वारा विडियो व ऑडियो CD को चलाया जाता हैं, कौन सा हैं? – MPEG Player
- यदि आपको संगणक में से ‘MS-Word’ गलती Delete हो गया तो आप ‘Run’ पर जाकर क्या Command देंगे जिससे आपका MS-Word खुल जाये? – WINWORD
- system सॉफ्टवेयर (विंडो) का नया वर्जन क्या हैं? – विंडो प्रोफेशनल सर्विस पैक-3
- कंप्यूटर की भाषा में कम्पाइलर क्या होता हैं? – आब्जेक्ट प्रोग्राम
- कंप्यूटर में प्रयुक्त असेम्बली भाषा क्या हैं? – phortan
- कम्पाइलर द्वारा तैयार किया गया कूट शब्द क्या कहलाता हैं? – नेटिव कम्पाइलर
- किसी प्रोग्राम/ सुचना संचालन प्रणाली का त्रिमय विवरण क्या कहलाता हैं? – फ्लो चार्ट
- किस भाषा में यूनिक्स operanting system लिखा गया हैं? – C
- किस कंप्यूटर भाषा का मुख्यतः वाणिज्य कार्यो में प्रयोग किया जाता हैं? – कोबोल
- जब फाइल में वे इंस्ट्रक्शन होते हैं जिन्हें कंप्यूटर कैरी आउट कर सकते हैं तो उसे क्या कहते हैं?- एक्जीक्यूटेबल फाइल
- अपने डाक्यूमेंट को सिक्योर रखने के लिए किसकी आवश्यकता होती हैं? – पासवर्ड
- जरुरी फाइलो की गलती या जानबूझकर deleted होने से बचने के लिए क्या करना अच्छा रास्ता हैं? – hidden
- निम्नलिखित में से कौन एक प्रोग्रामिंग भाषा नही हैं?- Oracle
- मशीन लैंग्वेज के 2 हिस्से होते हैं? – कमांड और आपरेंड
- माड्यूल क्या हैं?- किसी प्रोग्राम का लाजिकल भाग
- ध्वनि फाइलो को किसी विशेष क्रम में बजाने के लिए डिज़ाइनर किया गया कौन सा सॉफ्टवेयर हैं?- जूक बॉक्स
- यदि आप चाहते हैं की एक स्लाइड विनिर्दिस्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाये तो एनीमेशन के टैब में इस स्लाड ग्रुप के ट्रांजीशन में…… चेक बॉक्स में क्लिक करे- ऑटोमेटिकली आफ्टर
- कौन सही भाषा हैं जो कंप्यूटर मेमोरी का प्रबंधन भी स्वंय करती हैं? – जावा
- Lisp क्या हैं?- कृत्रिम डाटा समूह
- कोबोल में कितने डिवीज़न होते हैं?- 4 डिवीज़न
- किस भाषा में Let स्टेटमेंट का प्रयोग होता हैं?- बेसिक
- किस का प्रयोग करके टेक्स्ट को बहुत दछता से इंटर और एडिट किया जा सकता हैं? – Desktop Publishing Program
- ‘C’ भाषा अविष्कार किसने किया? – डेनिस रिची
- टेक्स्ट के सामने गोला, तीर, स्टार आदि चीज बने होते हैं, उन्हें क्या कहा जाता हैं? – Bullets
- Document के प्रत्येक page में सबसे ऊपर प्रिंट होने वाली (कॉमन लाइन) को क्या कहते हैं? – Header
- C++ में कम्पाइलर होकर जो फाइल बनती हैं, उसका नाम क्या हैं? – OBJ
- एनीमेशन का सॉफ्टवेयर क्या हैं? – Macromedia Flash
- उच्स्तरिय भाषा के प्रोग्राम को एसी भाषा में अंतरण जिसे मशीन समझ सके, उसको कहते हैं- Compiler(कम्पाइलर)
- वह कौन- सी उच्स्तरिय भाषा हैं, जिसे 1968 में वैज्ञानिक और गणितीय प्रयोगो के लिए उच्च बनाया गया? – APL
- Applet क्या हैं? – एक छोटा एप्लीकेशन प्रोग्राम
- Ctrl+V कुंजी को प्रेस करने पर क्या होता हैं?- सेलेक्ट की हुए आइटम पेस्ट हो जाती जाती हैं
- सोर्स (Source) प्रोग्राम हैं?- कंप्यूटर प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में बदलने वाला
- असैम्बली भाषा क्या हैं? – बाइनरी नंबर में मशीन लैंग्वेज के द्वारा अल्फाबेट कोड को बदलाता हैं
- कौन-सा कामन डाटा एलिमेंटो को छोटे से बड़े के क्रम में लगता हैं?- Carrecter, field, record, file, database
- जैसे ही आप डॉक्यूमेंट, ग्राफ और पिक्चर बनाते हैं, आपका कंप्यूटर डाटा को कहा होल्ड करता हैं? – मेमोरी
- पेज पर शब्द किस रूप में दिखेगे, उसके लिए क्या शब्द हैं? – टेक्स्ट फोर्मेटिंग
- कौन सा प्लेयर हैं जिससे ऑडियो व विडियो CD को चलाता जाता हैं? – MPEG
- Macro Media नाम किससे संबंधित हैं? – सॉफ्टवेयर
Computer G.K Question in Hindi with Answer
More Related Article: Computer Related Full Form
More Related Article: Computer Terminology in Hindi